साधु की अय्याशियों का हुआ खुलासा… 5-5 शादियां कर पत्नियों को ढकेल दिया देह व्यापार के दलदल में…खुद करता था सत्संग और महिलाओं को….

एक साधु ने 5-5 शादियां की और फिर नशीले इंजेक्शन देकर पत्नियों को देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया। अब साधु की कुटिलता की शिकार महिलाओं ने पुलिस से गुहार लगाई है। यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है।
पीडि़़त महिलाओं ने डीआईजी से शिकायत की है। इसके बाद डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीआईजी से शिकायत करते हुए महिलाओं ने अनुज चेतन सरस्वती नाम के साधु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिलाओं का आरोप है कि अनुज चेतन सरस्वती, साधु के रूप में वहशी दरिंदा है. वह सत्संग करता है और तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है।
महिलाओं का आरोप है कि इस साधु ने अब तक 5 शादियां की हैं. महिलाओं का आरोप है कि वह इसी तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है, फिर उन्हें नशीला इंजेक्शन देता है और देह व्यापार करने के लिए मजबूर करता है.
जो भी महिला उसकी बात नहीं मानती उसको बुरी तरह से मारता-पीटता है और बंधक बनाकर रखता है. महिलाओं का कहना है कि उसकी एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है जबकि बाकी पत्नियां उसे छोडक़र जा चुकी हैं।
यह भी देखें :