देश -विदेश

सागर के तट पर बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, लाइन देखकर हो जाएंगे हैरान

विश्व भर में पानी संकट की खबरें हर वक्त सामने आते रहती है, पर क्या आप यकीन करेंगे कि सागर के किनारे पीने के पानी का ऐसा संकट आ जाए और लोग दिन-रात एक करके सिर्फ दो बूंद पानी के लिए खड़े रहें। कुछ ऐसा ही तस्वीर सामने आ रही है दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन की, जहां इस वक्त पानी का भयंकर संकट बना हुआ है। इतना ही नहीं खतरा इतना बना हुआ है कि कहीं शहर में पानी की सप्लाई ठप न हो जाए। पानी संकट के बीच अफरा-तफरी का माहौल न बने, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर दी जा रही पानी सप्लाई के दौरान सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. देश के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले इस शहर की कुल जनसंख्या करीब साढ़े 4 लाख है। बावजूद इसके पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. बुजुर्गों से लेकर महिला और बच्चे सभी पानी हासिल करने के लिए दिन-रात कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इसी साल अप्रैल में केपटाउन में पानी की सप्लाई पूरी तरहे से बंद हो जाएगी। फिर क्या होगा…
दरअसल, केपटाउन में थीवाटरक्लूफ नाम के सबसे बड़े बांध से पानी की सप्लाई होती है। शहर में करीब 40 फीसदी पानी की सप्लाई इसी बांध से होती है. लेकिन बारिश न होने के चलते बांध सूख गया है और पानी का संकट पैदा हो गया है। आलम ये हो गया है कि बूंद-बूंद भरकर पानी सप्लाई की जा रही है। पानी के लिए इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं। इलाके के सभी बड़े बांध लगभग सूख चुके हैं. ऐसे में प्रशासनिक लोग आसपास जमा बचे हुए पानी को भरकर सप्लाई करने में जुटे हैं।

Back to top button
close