महिला का आरोप- शादीशुदा बॉस के कई अफेयर, दफ्तर में बनाते थे संबंध

दुनिया के एक बड़े और मशहूर बैंक एचएसबीसी के एक बॉस पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप सामने आए हैं. लंदन के एक ट्रिब्यूनल में इस मामले की सुनवाई हो रही है. आरोप है कि 48 साल के शादीशुदा बॉस का एक कलीग के साथ अफेयर था जबकि एक अन्य कलीग के साथ उन्होंने दफ्तर के बाथरूम में ही सेक्स किया.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएसबीसी के स्टाफ डिजिटाइजेशन के ग्लोबल हेड रॉबर्ट क्लेग पर आरोप है कि उन्होंने एक कलीग से अफेयर करने के बाद महिला को बर्बाद करने की कोशिश की, क्योंकि महिला की ओर से ही अफेयर खत्म कर दिया गया था.
रॉबर्ट ने अक्टूबर 2017 में 38 साल की मेडेलिन लकमैन के साथ सेक्शुअल रिलेशनशिप शुरू किया था. रॉबर्ट के 4 बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को सोचकर मेडलिन ने ये रिश्ता 2 महीने में ही खत्म कर दिया.
मेडेलिन का कहना है कि उनके साथ बुलिइंग, उत्पीड़न और भेदभाव किया गया. लंदन की रहने वालीं मेडेलिन ने कहा कि रॉबर्ट जब उनके पास से गुजरते थे तो बिना सहमति के उन्हें गलत तरीके से छूते थे. ऐसा कई महीनों तक चलता रहा.
मेडेलिन एचएसबीसी डिजिटल में डिलिवरी की प्रमुख थीं. उन्होंने कहा कि शोषण की घटना सामने आने के बाद उन्होंने कंपनी से शिकायत की तो आखिरकार उन्हें ही नौकरी छोड़नी पड़ी.
मेडेलिन ने कहा कि अफेयर खत्म करने के बाद उन्होंने रॉबर्ट से खुद को इमोशनली दूर रखने की कोशिश की. मेडेलिन का कहना है कि इसके बाद उन्हें पता चला कि रॉबर्ट का अन्य कलीग के साथ भी अफेयर है.
यह भी देखें :
साइकिल कंपनी एटलस के मालिक की पत्नी ने की खुदकुशी…पंखे से लटका मिला शव…सुसाइड नोट बरामद…