ट्रेंडिंगवायरल

आतिशबाजी की ऐसी सनक… प्राइवेट पार्ट से छोड़ा रॉकेट…लगी ऐसी आग कि…वीडियो वायरल होते ही…

आतिशबाजी तक तो ठीक है, लेकिन जब आतिशबाजी की सनक सिर पर सवार हो जाए तो यह भारी भी पड़ सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ स्कॉटलैंड में।मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि यहां एक सनकी स्कॉटिश व्यक्ति ने अपने अंग विशेष से रॉकेट छोडऩे की कोशिश की, जो उसे भारी पड़ गई। रॉकेट से निकली आग से युवक जल गया।



इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में दो युवक नजर आ रहे हैं। इनमें से एक युवक अपने अंग विशेष में रॉकेट लगाता है और उसका दोस्त उसे जला देता है. रॉकेट से निकली आग से युवक बुरी तरह जल जाता है। वह आगे की ओर भागता है तभी रॉकेट फट जाता है।


WP-GROUP

रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ़ एक्सीडेंट के स्पोक्स पर्सन ने द सन को बताया कि आतिशबाजी करने के लिए हमने गाइडलाइन बनाई है ताकि कोई पटाखों से खेले नहीं, लेकिन आतिशबाजी का ये वीडियो चिंताजनक है. पटाखों से इस तरह नहीं खेलना चाहिए। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे किसी घर के बैक गार्डन में शूट किया गया है।

यह भी देखें : 

रायपुर: दीपावली के बाद मुख्यमंत्री निवास में पहला जनचौपाल…मिलने वालों की लगी लंबी कतारें…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471