Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: चार पुलिस अफसरों का तबादला आदेश निरस्त…एक ASP और तीन DSP स्तर के अधिकारी हैं…

रायपुर। राज्य सरकार ने आज पूर्व में जारी चार पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश को निरस्त कर दिया है। इनमें एक एएसपी एवं तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी हैं।

गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने इस आशय से संबंध आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, डोंगरगढ़ के एसडीओपी मणीशंकर चंद्रा, दंतेवाड़ा मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री दिनेश्वरी नंद और कांकेर के एसडीओपी आकाश मरकाम का तबादला किया गया था।



इनमें जयप्रकाश बढ़ई को कोरबा से चिटफंड प्रकोष्ठ दुर्ग तबादला किया गया था। वे अब कोरबा में ही अपने पद पर यथावत रहेंगे। इसी तरह मणीशंकर चंद्रा को एसडीओपी डोंगरगढ़ से बीजापुर भेजा गया था। उन्हें अब राजनांदगांव का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 
WP-GROUP

दिनेश्वरी नंद को डीएसपी दंतेवाड़ा से एसडीओपी गंडई तबादला किया गया था। उनका आदेश निरस्त कर अब उन्हें एसडीओपी जांजगीर भेजा गया है, वहीं आकाश मरकाम एसडीओपी को कांकेर से कबीरधाम किया गया स्थानांतरण आदेश निरस्त करते हुए यथावत कांकेर एसडीओपी बनाया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पुलिस का होटल में छापा…संदिग्ध अवस्था में मिले 3 युवक व 3 युवतियां…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471