ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

तमाम पाबंदियों के बावजूद यहां फूट गए 50 लाख किलो पटाखे…कार्रवाई के डर लोगों ने रौशनी वाले पटाखे ज्यादा जलाए और प्रदषूण इतना कि अगले 4-5 दिनों तक सांस लेना भी मुश्किल….

सुप्रीम कोर्ट की तमाम पाबंदियों के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली ने 50 लाख किलो से ज्यादा पटाखे फोड़ डाले। नतीजा यह रहा कि रात 1 बजते-बजते प्रदूषण के सबसे खतरनाक कण पीएम 2.5 का स्तर कई जगहों पर 2500 तक पहुंच गया जबकि इसे 60 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

दिल्ली सरकार के आंकड़े बताते हैं कि इन पटाखों की वजह से दिवाली पर दिल्ली की हवा में 2017 के मुकाबले ज्यादा जहर घुला। पीएम 10, कार्बन मोनोऑक्साइड और तमाम अन्य जहरीली गैसें भी पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा थीं।



पटाखों की बिक्री पर रोक थी और सिर्फ ग्रीन पटाखे रात 8 बजे से 10 बजे के बीच फोड़े जा सकते थे, लेकिन दिन ढलने से लेकर आधी रात के बाद तक हर तरह के पटाखे फूट रहे थे। पुलिस ने नियम तोडऩे के 562 केस दर्ज किए।

सबसे अधिक घुटन वजीरपुर में रही, जहां रात 1 बजे पीएम 2.5 का स्तर 4680 एमजीसीएम तक पहुंच गया। यह सामान्य से 77 गुना से भी अधिक था। पीएम 10 का लेवल जहांगीरपुरी में रात 11 बजे ही 4500 एमजीसीएम के पार पहुंच गया।



हालांकि नजफगढ़ ने इस बार उदाहरण पेश किया। यहां पर रात 1 बजे के करीब पीएम 10 की मात्रा सिर्फ 263 एमजीसीएम और पीएम 2.5 का स्तर 191 एमजीसीएम दर्ज हुआ। सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 7 से 12 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर में अनुमानित 50 लाख किलो पटाखे जले हैं। ऐसी स्थिति में ही प्रदूषण का स्तर इस लेवल तक पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रदूषण का स्तर कम होना तो रात से ही शुरू हो गया, लेकिन पटाखों के खतरनाक केमिकल अभी हवा में 4 से 5 दिन तक बने रहेंगे।

केंद्र की प्रदूषण से संबंधित एजेंसी सफर के मुताबिक रात 1 बजे दिल्ली की हवा में इतना धुआं जमा हो गया था कि उसने पटाखों से निकले केमिकल को ऊपर जाने ही नहीं दिया और वे सबसे निचली परत तक जमते चले गए, जिसकी वजह से एयर इंडेक्स लगातार बढ़ता रहा। पुलिस की कार्रवाई के डर से लोगों ने शोर के बजाय रोशनी वाले पटाखों का अधिक इस्तेमाल किया, जो हवा को कई गुना तक ज्यादा प्रदूषित करते हैं। (एजेंसी)

यह भी देखें : रायपुर : एयरपोर्ट पर युवा फैंस ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471