Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: जोगी कांग्रेस को झटका, जनता युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संदीप देंगे इस्तीफ, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप यदु अपने पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है। रायपुर ग्रामीण विधानसभा से संदीप लगातार जोगी कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन ओमप्रकाश देवांगन का नाम तय कर दिया गया।

इसके बाद भी जोगी कांग्रेस के समक्ष संदीप ने चुनाव लडऩे की मंशा लगातार जाहिर की थी। संदीप को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर यादव ठेठवार समाज रविवार को देरशाम अजीत जोगी,अमीत जोगी से मिलने गए थे।



अजीत जोगी का दौरा कार्यक्रम का हवाला देते हुए बंगले में उपस्थित लोगों ने कहा अमित जोगी है जो अभी नहीं मिल सकते। पार्टी के कुछ लोगों ने बाहर से ही समाज के लोगों को विदा कर दिया।

जिससे समाज के लोग अपने आप को अपमानीत महसूस कर रहे हैं। समाज के प्रदेशाध्यक्ष हरनारायण यादव, नरेश यादव, मनोज यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाज की ओर से संदीप के टिकट के लिए अजीत व अमित जोगी से मिलने गए थे।

लेकिन हमे मिलने नहीं दिया गया। जब कि अमित बंगले में थे। इससे समझ में आ गया कि जोगी कांग्रेस को जीतने वाले प्रत्याशी या सामाज प्रमुख से मिलने की आवश्यकता नहीं हैं। वहीं इस संबंध में जोगी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा कि मैने कांग्रेस पार्टी छोड़कर निस्वार्थ भाव से अजीत जोगी से जुड़ा हूं।



ग्रामीण क्षेत्र से मैने दावेदारी की है। ओमप्रकाश देवांगन चुनाव नहीं लडऩा चाहते, लेकिन उन्हेंं जबरदस्ती चुनाव लड़ाया जा रहा हैं। सामाज के लोग अमित जोगी से मिलने गए थे। सामाज के प्रतिनिधियों से क्यों नहीं मिले ये मंै नहीं जानता। समाज भी राजनीति दल में अपना प्रतिनिधि चाहता है। मैं समाज के लोगों से बाहर नहीं जा सकता। मैं जोगी कांग्रेस से आज ही इस्तीफा दूंगा और निर्दलय चुनाव लड़ूंगा।

यह भी देखें : VIDEO: खरसिया में सियासी उलटफेर, जनता कांग्रेस-बसपा गठबंधन उम्मीदवार कांग्रेस के साथ…उमेश पटेल के समर्थन में नाम लिया वापस 

Back to top button
close