देश -विदेशसियासतस्लाइडर

राज ठाकरे ने की सोनिया गांधी से मुलाकात…40 मिनट तक चली बैठक…विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात

 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से दस जनपथ पर मुलाकात की। राज ठाकरे ने ईवीएम के मुद्दे पर सोनिया गांधी से बातचीत की।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र चुनावों के मुद्दों पर दोनों नेताओं ने चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक करीब 40 मिनट तक चली। ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती रही हैं।



इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग की। राज ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि ईवीएम को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है।

ऐसे में चुनाव प्रणाली में फिर से विश्वास के लिए चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाएं। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं की ये बैठक अहम मानी जा रही है।


WP-GROUP

हाला की इन दिनों राज ठाकरे पीएम मोदी पर हमलावर रहे हैं और कई मौकों पर वह राहुल गांधी की तारीफ कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिए जाने की हिमायत की थी।

उन्होंने कहा था मैं मोदी मुक्त भारत की कामना करता हूं। राज ठाकरे ने कहा कि जिस तरीके से मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया गया, उसी तरह से राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए।

हो सकता है कि वह देश के लिए बेहतर करें राज ठाकरे के इन बयानों और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या वह महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे। हालांकि इसपर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।

यह भी देखें : 

व्याख्याता भर्ती परीक्षा होगी 14 जुलाई को…अभ्यर्थी 11 जुलाई तक डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र…परीक्षा केन्द्र में ले जाना होगा पहचान पत्र…बिना आईडी नहीं मिलेगा प्रवेश

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471