खेलकूदछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल सप्ताह…खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग…बॉस्केटबॉल में बालाजी, होली क्रॉस और एनएच गोयल स्कूल ने जीते मैच…

रायपुर। राजधानी रायपुर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

29 और 30 अगस्त को बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बालाजी स्कूल, होली क्रॉस बैरन बाजार एवं एनएच गोयल स्कूल ने अपने-अपन मैच जीते।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के द्वारा प्रति वर्ष की तहर इस वर्ष भी खेल सप्ताह का आयोजन 29 अगस्त से 4 सितंबर तक किया जा रहा है, जिसके तहत 29 और 30 अगस्त को बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि कैलाश खेमानी व्यसायी होंडा मोटर्स, रायपुर, कमल गुरनानी व्यसायी प्लास्टिक इंडस्ट्री, सुमित उपाध्याय प्रान्त मंत्री क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ एवं रुस्तम सारंग अध्यक्ष क्रीड़ा भारती महानगर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर थे। क्रीड़ा भारती महानगर से मंत्री नुरेन्द्र , छत्रपाल, सतीश एवं वीरेन्द्र देशमुख उपस्थित थे
WP-GROUP

मैच के परिणाम इस प्रकार हैं-

बालिका वर्ग फाइनल
बालाजी स्कूल विरूद्ध राज कुमार कॉलेज
19-9 (बालाजी स्कूल विजेता)

तीसरे प्लेस मैच
डीपीएस रायपुर विरुद्ध होली क्रॉस बैरन बाजार
16-08 (होली क्रॉस बैरन बाजार विजेता)



बालक वर्ग फाइनल
बालाजी स्कूल (ए) टीम विरुद्ध होली क्रॉस बैरन बाजार
62-25 (बालाजी स्कूल टीम विजेता)

तीसरे प्लेस मैच
एनएच गोयल स्कूल विरुद्ध बालाजी स्कूल (बी) टीम
32-18(एनएच गोयल स्कूल विजेता)



विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

बास्केटबॉल की पूरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। जिसमें रुस्तम सारंग, रोहित द्विवेदी, नुरेन्द्र, नीरज, आकाश, सतीश, भूषण, छत्रपाल, रोमन, सौरभ अग्रवाल, रहीम आदि हैं।

यह भी देखें : 

धोनी पर सेलेक्टर्स का बड़ा खुलासा…क्या T-20 WORLD CUP में खेलेंगे माही?

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471