Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

सुनील अरोड़ा होंगे नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 2 दिसंबर को लेंगे ओपी रावत की जगह

नई दिल्ली। वरिष्ठ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। अरोड़ा 2 दिसंबर को रावत की जगह पदभार संभालेंगे। पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को 31 अगस्त 2017 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

जुलाई 2017 में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था। आपको बता दें सुनील अरोड़ा साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

उन्होंने वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं। वह साल 1999-2002 के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।

यह भी देखे: पति को VIDEO CALL करके फांसी पर लटक गयी पत्नी, पैर से लिपट कर रोता रहा मासूम…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471