छत्तीसगढ़

नाबालिग से थानेदार ने किया बलात्कार, शिकायत पर केस दर्ज नहीं-आप

पार्टी नेताओं ने भाजपा नेता पर लगाया बयान बदलवाने का आरोप, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने कोयलीबेड़ा में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के मामले में एक भाजपा नेता पर बयान बदलवाने का आरोप लगाया है। साथ ही पार्टी ने इस पूरे प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारी के साथ-साथ पीडि़त परिवार से बयान बदलवाने के अपराध में अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश संयोजक, सोनी सोरी, प्रदेश अध्यक्ष, आदिवासी प्रकोष्ठ, व कोमल हुपेंडी, प्रदेश सह-संगठन मंत्री, बस्तर जोन ने इस प्रकरण में संलिप्त लोगों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर में सुरक्षा बलों द्वारा आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लेकिन इसका दु:खद तथ्य यह है कि नक्सलियों के डर से घबराकर कांकेर जिले के ग्राम पनीडोबीर से एक आदिवासी परिवार ने कोयलीबेड़ा में कुछ माह पूर्व शरण ली थी। जिस घर में इस परिवार ने शरण लिया था उसी के निकट एक पूर्व आरक्षक रहता है जिसके घर कोयलीबेड़ा के प्रभारी थानेदार का आना जाना लगा रहता है।


आप नेताओं का आरोप है कि दो माह पूर्व इस थानेदार ने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया और घर वालों को डरा-धमका कर लड़की से बलात्कार करता रहा। लगातार अपमानित होने के बाद लड़की के परिवार ने अंतत: 9 अप्रैल को पुलिस थाना जाकर शिकायत करनी चाही। लेकिन थानेदार ने शिकायत दर्ज करने के बजाये लड़की के पिता से खूब मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। बलात्कार और पिटाई की घटना की खबर कोयलीबेड़ा में फैल गई।
आप नेताओं ने यह भी बताया कि शाम को जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच की उपस्थिति में दर्जनों ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें लड़की और पिता पर दबाव डालकर मूल बयान को बदल दिया गया। पीडि़त लड़की की थानेदार से अवैध संबंध की बात स्वीकार करवाई गई। नक्सलियों के डर से आदिवासी परिवार पनीडोबीर गांव छोड़कर कोयलीबेड़ा में रहने को मजबूर परिवार अब न्याय की बजाए अब पुलिस की दहशत में जीने विवश है।

यह भी देखे – बीजेपी विधायक और उसके साथियों ने किया बलात्कार, सीएम हाउस के सामने परिवार सहित आत्मदाह…पढ़े पुरी खबर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471