
रायपुर। प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी संगठनों की एक सूत्र में बांधकर एकजुटता स्थापित करने की पहल हेतु शिक्षक पँ ननि मोर्चा द्वारा समरसता बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित जनसमूह द्वारा छग शासन द्वारा शिक्षाकर्मी के काले अध्याय की समाप्ति और संविलियन प्रदान कर शासकीय शिक्षक की गरिमा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने तथा वर्तमान में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रान्तीय महासम्मेलन करने का सुझाव प्रदेश नेतृत्व को दिया गया। जिसे प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने अमल करते हुए मोर्चा का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात की,और प्रान्तीय महासम्मेलन का न्यौता दिया जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।मुलाकात के दौरान आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के साथ गए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री के समक्ष दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितों को अब तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने की जानकारी दी और लम्बित समस्त प्रकरण को नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया,वर्ग 3 वेतन विसंगति,वर्ष बन्धन हटाने तथा समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान जैसे समस्याओं की भी जानकारी दी जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से सुना।
मुख्यमंत्री निवास से निकलकर प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र दुबे ने कहा कि यह प्रान्तीय महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा,क्योंकि यह संविलियन हमारे संघर्षों की बड़ी जीत का परिणाम है, और प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथी इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी और छग शासन का आभार व्यक्त करते हुए जो समस्याएं रह गईं हैं उनके सकारात्मक समाधान हेतु महासम्मेलन के जरिये गुहार लगाने का मन बना चुकी है। इस महासम्मेलन में सभी संगठनों का स्वागत है,हम एकता के पक्षधर हैं,इसीलिये हमने सबको एकसूत्र में बांधने के लिए समरसता बैठक का आयोजन किया था,आगे भी हमारी यह कोशिश जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व आशीर्वाद भवन में प्रदेश के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितजन भी आज इस समरसता बैठक में उपस्थित रहकर अपनी व्यथाएँ रखी,और सभी ने सर्वसम्मति से प्रान्तीय महासम्मेलन करने का प्रस्ताव दिया। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर यह प्रान्तीय महासम्मेलन प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के लिए आशा की किरण साबित हो सकती है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि समरसता बैठक में विरेन्द्र दुबे (प्रांताध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ), केदार जैन( प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ) के साथ ही उपसंचालक चन्द्रशेखर तिवारी, जितेंद्र शर्मा, टी.सी. जायसवाल, गजराज राजपूत, पवन सिंह,भानू डहरिया, शिवेंद्र चंद्रवंशी शहादत अली कौशल नेताम घनश्याम पटेल कृष्णराज पांडेय अब्दुल आसिफ खान विवेक ध्रुव, भारती शर्मा, पूर्णिमा श्रीवास, चित्ररेखा साहू, रूपा वर्मा, गणेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालो में विरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में डॉ. सांत्वना ठाकुर,धर्मेश शर्मा, टी.सी. जायसवाल, पवन सिंह, स्मृति दुबे, कार्तिक गायकवाड़ आदि शिक्षाकर्मी नेता शामिल हैं।
यहाँ भी देखे : शिक्षक दिवस पर राजभवन में सम्मानित हुए शिक्षक