ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

यह छत्तीसगढ़ी गाना YouTube पर मचा रहा तहलका… आपने नही सुना तो जल्द सुनें…

रायपुर। कहते है कि अगर प्रतिभा है तो उससे सामने लाने के लिए किसी न किसी को आगे आना चाहिए। ऐसा ही प्रयत्न CGS म्यूजिक की टीम ने किया है। कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के उतई पाटन एरिया के युवाओं ने छत्तीसगढ़ में कला जगत में अपने प्रतिभा को CGS प्रोडक्शन हॉउस के माध्यम से लोगो तक पहुचाने का एक अच्छा विकल्प प्रस्तुत किया है।



CGS म्यूजिक और CGS प्रोडक्शन हॉउस पाटन और उतई में लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है और धीरे धीरे लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। CGS म्यूजिक के बैनर तले म्यूजिक एल्बम “अतका मया कर झन ” यूट्यूब में आ चुका है, जिसमे सिंगर वाजिद खान ने अपनी आवाज दी है।

मोहित चांडक और शालिनी विश्वकर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है। इससे पहले भी CGS म्यूजिक में “मया के रोटी” नाम से गाना आ चुका है, जिसे काफी लोगो ने बहुत प्यार दिया था।

Back to top button
close