देश -विदेश

ट्रेनों में और स्टेशनों पर ड्यूटी के दौरान वर्दी में नहीं दिखे तो होगी कार्रवाई… जानें किन रेलकर्मियों को मिलता है यूनिफॉर्म अलाउंस…

पुलिस से लेकर सेना तक… जवानों को उनकी वर्दी के लिए भी अलाउंस मिलता है. बहुत सारे अन्य सरकारी कर्मियों को भी वर्दी भत्ता मिलता है. ऐसे कर्मियों को वर्दी में रहना जरूरी होता है. इसी तरह रेलवे में भी विभिन्न तरह के कर्मियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि वर्दी भत्ता उठाने के बावजूद बहुत सारे रेलकर्मी ड्रेस कोड में नहीं दिखते हैं.

ऐसे रेलकर्मियों के लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि उन्हें ड्यूटी के दौरान तय वर्दी पहननी होगी. ऐसा नहीं करनेवाले रेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रेलवे के कई श्रेणी के कर्मियों को ड्रेसकोड के लिए वर्दी भत्ता दिया जाता है, लेकिन बहुत से कर्मी सिविल ड्रेस में ही ड्यूटी करते हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे कर्मियों के खिलाफ शिकायतें रेलवे बोर्ड तक पहुंची थी, जिसके बाद अब सख्त निर्देश जारी किया गया है.

किस तर​ह के कर्मियों के लिए है ड्रेस कोड?
रेलवे स्टेशनों पर या ट्रेनों में आपने बहुत सारे अधिकारियों और कर्मियों को सफेद शर्ट-पैंट में देखा होगा. दरअसल यह उनकी यूनिफॉर्म होती है. ट्रेन में टीटीई यानी चल टिकट परीक्षक जो होते हैं, उन्हें भी आपने शर्ट-पैंट और कोट में देखा होगा. कोर्ट में उनका नेम प्लेट भी रहता है. कई सारे टीटीई के गले में आईडी कार्ड भी होते हैं, जो उनकी पहचान और प्रामाणिकता स्पष्ट करते हैं.

स्टेशन मास्टर, सह स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर जैसे अधिकारियों के लिए भी ड्रेस कोड निर्धारित रहता है. ट्रेनों के चालक, सहचालक, बुकिंग क्लर्क, आरक्षण क्लर्क, टिकट निरीक्षक, ट्रैकमैन सहित कई श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है.

पहले भी जारी किए जा चुके हैं निर्देश
वर्दी में रहने के लिए पहले भी बोर्ड की तरफ से निर्देश जारी किए जा चुके हैं. जागरण ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निर्देशों का पालन नहीं किए जाने और अधिकारियों को शि​कायतें मिलने के बाद इस बार सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. वर्दी भत्ता पाने वालों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में आकर डयूटी करेंगे.

वर्दी भत्ता बंद कर हो सकती है कार्रवाई
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रचलित दिशानिर्देशों के मुताबिक रेलवे के जिन कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिया जाता है उनसे उम्मीद की जाती है वह साफ-सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी पर आएं. ड्रेस नहीं पहनना कार्यालय शिष्टाचार के प्रति लापरवाही समझी जाएगी. इसलिए रेलकर्मी इसे सुनिश्चित करें कि सभी वर्दी में रहेंगे. वर्दी नहीं पहनने वाले कर्मचारियों का इससे संबंधित भत्ता बंद किया जा सकता है और उनके खिलााफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471