छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस को लेकर विवाद: चंदन यादव से मिले दोनों कार्यकारी अध्यक्ष

रायपुर। पीसीसी ऑफिस में दोपहर को हुई बहस के बाद कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार डाहरिया, रामदयाल उइके, शिशुपाल शोरी, शैलेश नीतिन त्रिवेदी सभी उप-प्रदेश प्रभारी चंदन यादव को लेने एयरपोर्ट गए थे। इसके सर्किट हाउस पहुँचे चंदन यादव से शिव डाहरिया और रामदयाल उइके ने अकेले में बात की। सूत्रों की माने तो दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस को लेकर उपजा विवाद चंदन यादव तक पहुंच गया है। स्वानी विवेकानंद एयरपोर्ट से लौटने के दौरान भी इस संबंध में चर्चा हुई थी। फिर सर्किट हाउस में भी कार्यकारी अध्यक्षों ने अपनी बात उनके सामने रखी है। एक ही समय में कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की पत्रवार्ता को लेकर मामला गरमा गया था।

जिसके बाद श्री डाहरिया, उइके और सोरी की प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई और उस वक्त सांसद छाया वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस बात की सूचना पहले से पत्रकारों को भी नहीं थी कि छाया वर्मा पत्रकारों से बात करने वाली है। हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष के पत्रवार्ता की सूचना वाट्सएप पर एक दिन पूर्व ही दे दी गई थी। कांग्रेस भवन में दोपहर को माहौल अच्छा खासा गरम हो गया था। डाहरिया और उइके ने तो यहां तक कह दिया है कि अब एससी-एसटी की बातें शैलेश नीतिन त्रिवेदी ही मीडिया के सामने रखेंगे। वही शैलेश ने भी कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई है। कार्यकारी अध्यक्षों की नाराजगी अब क्या रंग लाएगी यह देखने की बात है।

यहाँ भी देखे – प्रेस कांफ्रेंस से पहले कांग्रेस में विवाद, कार्यकारी अध्यक्ष बिना पीसी के लौटे, जमकर चले शब्दों के बाण

Back to top button
close