Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

भूपेश बघेल अस्पताल से डिस्चार्ज, चिकित्सकों ने दी आराम करने की सलाह

रायपुर। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की तबियत संभलते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। श्री बघेल का उपचार करने वाले चिकित्सकों ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनकी स्थिति में काफी हद तक सुधार हो गया है और वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद आराम करने की सलाह देते हुए डिस्चार्ज किया है।


ज्ञात हो कि कोण्डागांव में अचानक तबियत बिगडऩे पर श्री बघेल को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच उपरांत पता चला कि उन्हें संक्रमण हो गया है, इसके अलावा उन्हें वायरल फीवर और लो बीपी की शिकायत थी। चिकित्सकों ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया और धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार आते गया। सूत्रों की माने तो जेल में तीन दिन रहने के दौरान ही संभवत: उन्हें संक्रमण हुआ था, इसके बाद लगातार दौरों के बाद संक्रमण तेज हो गया और उनकी तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। बहरहाल अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद श्री बघेल अपने घर चले गए हैं।

यह भी देखें : दुनिया की कोई ताकत SC/ST के आरक्षण को बदल नहीं सकती: नितीश

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471