अन्यट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

अपने इस फैन के बारे में कुछ नहीं जानते थे संजय दत्त, पर जब आया फोन तो हो गए हैरान, जानिए क्या है मामला

मुंबई। बॉलीवुड सितारों के यूं तो चाहने वालों की कमी नहीं है। पर कुछ चाहने वाले ऐसे भी होते हैं, जो उनके लिए कुुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं संजय दत्त के इस फैन के बारे में जिसने कुछ ऐसा कर दिया कि खुद संजय दत्त भी हैरान हो गए। ये फैन है मुंबई के मालाबार हिल के 3 बीएचके फ्लैट में रहने वाली निशी त्रिपाठी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक लंबी बीमारी के बाद 15 जनवरी को निशी त्रिपाठी का निधन हो गया। वह अपनी 80 वर्षीय मां और बेटों अरुण, आशीष और बेटी मधु के साथ रहती थीं। त्रिपाठी के परिवार को भी उनकी मौत के बाद ही इस बात का पता चला कि उन्होंने अभिनेता संजय दत्त के नाम अकाउंट और लॉकर कर दिया है। निशी अपनी मौत से पहले वसीयत में अपने अकाउंट का सारा पैसा और बैंक लॉकर भी संजय दत्त के नाम कर गई थीं।


हैरानी की बात है कि संजय को तब तक इसका अंदाजा भी नहीं था कि निशी कौन हैं, जब तक उन्हें 29 जनवरी को इसकी जानकारी देने के लिए पुलिस का फोन आया। संजय से कहा गया कि निशी का निधन हो गया है और वह अपना बैंक अकाउंट और लॉकर उन्हें सौंपकर गई हैं।
अभिनेता संजय दत्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा की वालकेश्वर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मालाबार हिल निवासी निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी द्वारा उनके नाम किए गए बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को निशी के परिजनों को सौंपने को कहा है। संजय दत्त को इसकी सूचना मिलने के बाद उनके वकील सुभाष जाधव ने कहा स्पष्ट किया कि फिल्म स्टार को इसमें कुछ भी क्लेम नहीं करना है।


वह चाहते हैं कि सब कुछ निशी के परिवार को वापस कर दिया जाए। वहीं संजय ने इसपर कहा, हमें कई फैन मिलते हैं जो अपने बच्चों का नाम हमारे जैसा या हमारे किरदारों पर रखते हैं। कई रास्ते में पीछा करके गिफ्ट्स देते हैं लेकिन इसबार तो मैं हैरान रह गया। मुझे इसमें से कुछ नहीं चाहिए, मैं निशी को नहीं जानता और इस पूरे वाकये के बारे में कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं।

यह भी देखें – जानिए श्रीदेवी के इस फैन के बारे में, करता था श्रीदेवी की पूजा, लिखे थे तीन हजार लेटर और…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471