खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनयूथ

वल्र्ड कप के लिए ये 12 लगभग पक्के… बाकी 3 के लिए होगी दौड़…

इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट वल्र्ड कप-2019 में अब कुछ ही महीने बाकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता वल्र्ड कप के लिए खिलाडिय़ों के चयन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। विराट ब्रिगेड 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से 5 जून को भिड़ेगी। वल्र्ड कप- 2019 के मुकाबले 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाएंगे। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत का सामना 16 जून को होगा। भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है। टीम इंडिया के वल्र्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने 12 नाम लगभग तय कर लिए हैं। बाकी बचे 3 स्थानों के लिए कई खिलाड़ी दौड़ में शामिल हैं।
वल्र्ड कप के लिए इन 12 खिलाडिय़ों के नाम लगभग पक्के हैं-



1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा (उपकप्तान) 3. शिखर धवन 4. अंबति रायडू 5. महेंद्र सिंह धोनी 6. केदार जाधव 7. हार्दिक पंड्या, 8. युजवेंद्र चहल 9. कुलदीप यादव 10. भुवनेश्वर कुमार 11. जसप्रीत बुमराह 12. मोहम्मद शमी।

बाकी 3 स्थानों के लिए इनमें है दौड़-
अब देखना है कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन खिलाड़ी विशेषज्ञ बल्लेबाज और दूसरे विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड जाएगा। 21 साल के सितारे पंत सेलेक्टर्स की पसंद बन सकते हैं। बैकअप सीमर के तौर पर खलील अहमद उमेश यादव और विजय शंकर रेस में हैं। जिनमें से विजय शंकर बाजी मार सकते हैं। 28 साल का यह क्रिकेटर टीम में दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा सकता है।

टीम प्रबंधन वल्र्ड कप के लिए एक बैकअप ओपनर/ मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रखने को इच्छुक हैं। इस स्थान के लिए अजिंक्य रहाणे की टक्कर केएल राहुल से है। राहुल के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का एक और मौका है।

यानी रहाणे और राहुल में से किसी एक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर वल्र्ड कप का टिकट मिल सकता है। दूसरी तरफ वल्र्ड कप के लिए रवींद्र जडेजा का दावा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि कुलदीप और चहल के रहते वल्र्ड कप की टीम में जडेजा तीसरे स्पिनर और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर भी जगह बनाते नहीं दिखा रहे हैं।

यह भी देखें :  

भतीजे को अपनी ही सगी चाची से हो गया प्यार…चाचा ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया… फिर किया कुछ ऐसा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471