मनोरंजनवायरल

भतीजे को अपनी ही सगी चाची से हो गया प्यार…चाचा ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया… फिर किया कुछ ऐसा…

हरिद्वार। रिश्ते को कलंकित कर देने वाली एक मामला फिर सामने आया है। मामला हरिद्वार का है। एक भतीजे को अपनी ही सगी चाची से प्यार हो गया। एक दिन वह चाची के साथ कमरे था उसी दौरान उसका चाचा आ गया। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसके बाद चाचा को भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला है। चाची, भतीजा और उसका दोस्त तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



महिला ने बताया कि एक दिन वह अपने भतीजे के साथ कमरे में संबंध बना रही थी और उसे लगा उसका पति लेट आएगा लेकिन उस दिन उसका पति जल्दी आ गया और उसने देखा कि उसका भतीजा उसकी पत्नी के साथ रंगरेलिया मना रहा है। यह देखकर वह चिल्लाने लगा जिसके बाद भतीजे ने अपने दोस्त को बुलाकर चाचा को रस्ते से हटा दिया। इस मामले में फिलहाल तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी देखें : 

वल्र्ड कप के लिए ये 12 लगभग पक्के… बाकी 3 के लिए होगी दौड़…

Back to top button
close