Breaking Newsदेश -विदेश

आईपीएल 2023: पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला 19 को…

दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का 66वां मुकाबला खेला जाएगा।

 

 

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होंगी।

 

 

पंजाब ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और सात मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

 

राजस्थान को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और एडम जाम्पा हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन टीम के लिए शानदार परफॉर्म कर रहें हैं।

 

 

हेड टु हेड की बात करें तो पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच राजस्थान और 11 मैच पंजाब ने जीते हैं।

 

 

धर्मशाला की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग होने की संभावना है।

 

इस मैदान पर बल्लेबाज अक्सर रन बनाने के लिए जूझते नजर आते हैं। वहीं गेंदबाजों के लिए यह मैदान मददगार साबित होता है।

 

लेकिन पिछले मैच में यहां दिल्ली कैपिटल्स ने 214 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब भी 200 रन के पास पहुंच गई थी। ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

शुक्रवार को धर्मशाला का मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की संभावना नहीं है। इस दिन का टेम्परेचर 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, ऋषि धवन और मोहित राठी।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471