खेलकूदट्रेंडिंग

IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया के लिए आज करो-मरो का मैच, प्लेइंग 11 में होंगे ये बदलाव!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज (13 जून) विशाखापट्टनम में खेला जाना है. पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला गंवाने पर भारत सीरीज भी गंवा देगा, ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में कायम रहना चाहेगी.

ऋतुराज की फॉर्म चिंता का विषय
टीम इंडिया तीनों विभागों में संघर्ष कर रही है और उसे तीसरे मैच इन कमजोरियों को दूर करना होगा. पहले मैच में भारतीय टीम खराब गेंदबाजी के कारण हारी, तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया. भारतीय सलामी बल्लेबाज अभी तक पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. ईशान किशन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ महज 24 रन बना पाये हैं.

श्रेयस अय्यर ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन वह अहम मौके पर विकेट गंवाते दिखे, जिससे आगे के बल्लेबाजों पर दबाव बना. हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में कुछ दर्शनीय शॉट लगाए थे लेकिन कटक के विकेट पर वह भी नहीं चल पाए. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हो रहे हैं.

पंत की कप्तानी सवालों के दायरे में
केएल राहुल के चोटिल होने के चलते कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले ऋषभ पंत अबतक 29 और पांच रन बना पाए हैं. बतौर कप्तान भी ऋषभ पंत के फैसलों पर भी सवाल उठ रहे हैं. दूसरे मैच में अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले भेजने का निर्णय गलत साबित हुआ था.

अर्शदीप या उमरान को मिलेगा चांस!
भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे हैं. ऐसे में अब तक एक भी विकेट नहीं लेने वाले आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है. स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने अब तक निराश किया है. ऐसे में टीम प्रबंधन तीसरे मैच में इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर कर युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को शामिल कर सकती है.

दोनों टीमों की संभावित XI
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471