Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का निधन… AIIMS रायपुर में ली अंतिम सांस… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- उनका निधन छग के लिए अपूरणीय क्षति…

रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का सोमवार देर रात में निधन हो गया। उन्होंने एस रायपुर में अंतिम सांस ली। CM भूपेश बघेल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है।



स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल को निमोनिया के कारण एस रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां करोनो टेस्ट करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। श्री अग्रवाल 100 वर्ष के थे। ईलाज के दौरान एस में उनका निधन हो गया।

उनके निधन की जानकारी मिलने पर मुयमंत्री श्री बघेल ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे असंय लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थे तथा उनका जाना प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

Back to top button