देश -विदेशस्लाइडर

मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी…

रायपुर/दिल्ली। उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्य प्रचंड गर्मी और लू (heat Wave) की चपेट में हैं. अप्रैल महीने का पहला सप्ताह चल रहा है और तेज धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी हिस्से व मध्य भारत में अगले पांच दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों में लू या गर्म हवाएं चलने का अंदेशा जताया है.

आईएमडी ने मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा अगले 3 दिनों तक गुजरात के उत्तरी भागों में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, बिहार के कुछ हिस्सों और जम्मू क्षेत्र और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति संभव है. आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. अगले पांच दिनों में पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या इससे भी अधिक रहेगा. आज जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, असम, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश होगी.

राजधानी दिल्ली की बात की जाये तो शहर भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली में शुक्रवार को लू चलने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्रीतक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने शहर में अगले चार से 7 दिनों तक लू का अलर्ट जारी किया है.

बिहार के पटना का मिनिमम टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और मौसम साफ रहेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471