
कोरबा। दीपका परियोजना के ड्रिल सेक्शन में पदस्थ ई पी फिटर प्रदीप शर्मा मोटर साइकिल कार दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे रक्षाबंधन त्यौहार में सपरिवार अपने गृह ग्राम सारागांव जा रहे थे। जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका क्षेत्र में एपी फिटर प्रदीप शर्मा ड्रिल सेक्शन में पदस्थ हैं।
वे सपरिवार पत्नी बच्चे समय अपने गृह ग्राम सारागांव रक्षाबंधन त्यौहार मनाने जा रहे थे। सारागांव के पास ही मुय मार्ग में उनके मोटर साइकिल का कार से एक्सीडेंट हो गया जहां मौके पर ही प्रदीप शर्मा की मौत हो गई। इस घटना से खबर मिलने से दीपका क्षेत्र में शोक व्याप्त है। घटना सुबह 10.00 बजे की बताई जा रही है। पत्नी और बच्चा घायल है।