Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ 139 नए कोरोना पॉजिटिव… कोरबा से मिले सर्वाधिक 39 केस… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि… जानें किस जिले से मिले कितने…

आज कुल 139 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है (जिला कोरबा से 39,जांजगीर-चांपा से 21, बलौदाबाजार व रायपुर से 17-17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 04, दुर्ग से 03, रायगढ़, बेमेतरा व कांकेर से 02-02, सरगुजा व बलरामपुर से 01-01)।
आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
#COVID19 UPDATE
आज राज्य में कुल 139 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 53 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ILV4Zqbb7d— Health Department CG (@HealthCgGov) June 21, 2020