Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

3 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर…

जगदलपुर। जिले में 3 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। तीनों ने आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर आत्ममसर्पण की बात कही है।

बस्तर आइजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि मलांगीर एरिया कमेटी इंचार्ज विनोद हेमला का भतीजा और नक्सली सहयोगी हिड़मा राम ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। समर्पण के बाद हिड़मा ने बताया कि इलाके में नक्सलियों को हो रहे नुकसान का जिम्मेदार बड़े नेता उसे मान रहे थे।



उसकी हत्या का फरमान भी जारी कर दिया था, इसलिए वह पुलिस के संरक्षण में आकर अब सामान्य जिंदगी बिताना चाहता है। पुनर्वास नीति के तहत उसे 10000 रुपए का चेक देकर स्वागत किया गया है। हिड़मा लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और कई नक्सली साजिश में भी शामिल रह चुका है।
WP-GROUP

इधर जगदलपुर जिले में एक लाख ईनामी समेत दो नक्सलियों ने सीआरपीएफ 80वीं बटालियन के समक्ष सरेंडर किया है।

बटालियन के कमांडेट अमिताभ कुमार ने बताया कि कुतुल एरिया कमेटी एलओएस जनमिलिशिया सदस्य जुरू उर्फ दिनेश परलकोट एलओएस सदस्य व परलकोट उप कमांडर रहा है जिस पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। एक अन्य नक्सली चमरू ने भी सरेंडर किया है।

यह भी देखें : 

सिलेंडर से भरे ट्रक की ट्रेलर से आधी रात हुई जोरदार भिड़ंत…धमाके की आवाज से सहम गए लोग…जिन्दा जल गया ड्राइवर….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471