छत्तीसगढ़सियासत

मन की बात करने वालों को जन-संवाद से छटपटाहट : कांग्रेस

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता विधायक श्रीचंद सुंदरानी के जनसंवाद को जन विहीन बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव अभियान कार्यक्रम जनसंवाद के शुरू होते ही भाजपा के सत्ता संगठन में छटपटाहट नजर आने लगी। ‘मन की बात’ और अपनी ‘गोठ’ को थोपना भाजपा की फितरत है जो जनता की मन की बात नहीं सुनते वो जनसंवाद का मायने क्या समझायेंगे।

विधायक श्रीचंद सुंदरानी यंू तो व्यापारियों के हितैषी बनने का ढोंग करते है (चेंबर ऑफ कामर्स) वहीं दूसरी ओर उनकी मातृ संस्था भाजपा नोटबंदी, जीएसटी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ रखी है, और आप खामोश है। 4 साल पूरा कर चुके नरेंद्र मोदी की सरकार 106 योजना एवं 15 साल पूरा करने जा रहे हैं।



रमन सिंह की सरकार जनता के लिए 192 योजनाएं बनाने का का दावा करती। और उस दावे को साबित करने के लिए संपर्क फॉर समर्थन अभियान चलाकर बुद्धिजीवी वर्ग ख्याति प्राप्त समाजसेवी चिंतक लेखक बड़े उद्योगपति पूंजीपति ख्याति प्राप्त चैरिटी ट्रस्ट के प्रमुख समाज प्रमुखों से संपर्क कर अपनी सरकार की सफलता बताने में लगी हुई है। जनसंवाद कार्यक्रम से किसानों महिलाओं युवाओं मजदूरों व्यापारियों छोटे उद्योगपतियों की पीड़ा सामनेे आ रही

एक तरफ जहां सरकार मोबाइल बांटकर जन हितेषी होने का ढोंग कर रही है वहीं जनता बेबस लाचार, रोजगार, खेती किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बच्चों की भविष्य की चिंता से ग्रसित है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित है और रमन सरकार तिहार मना रही है। जनसंवाद कार्यक्रम होने लगा है तो जनता खुलकर भाजपा और सरकार के खिलाफ बोल रही है। जनसंवाद अभियान से भाजपा सरकार के विधायकों की पोल खुल रही है।



भाजपा के विधायक, सांसदों के खिलाफ जनता का आक्रोश सामने आ रहा है। सडक़, पानी, बिजली, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भ्रष्टाचार तो समस्या है ही, साथ ही भाजपा ने घोषणा पत्रों का पालन भी नहीं किया, ऐसे अनेकों बड़े सवालों का जवाब भाजपा को आने वाले चुनाव में देना होगा।

यह भी देखें : मोबाइल तिहार लाएगा महिलाओं में डिजिटल क्रांति : पूजा विधानी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471