छत्तीसगढ़

75 वर्षीय भूरी बाई अब अपने बच्चों से इंटरनेट चलाना सीखेंगी

संचार क्रांति योजना: जांजगीर नैला में मोबाइल वितरण शुरू

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। संचार क्रांतियोजना के तहत आज नगर पालिका जांजगीर-नैला में स्मार्ट फोन का वितरण प्रारंभ किया गया। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद चंदेल ने कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में मोबाईल वितरण का औपचारिक वितरण प्रारंभ किया।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति मंगल भवन केन्द्र में नगर पालिका की अध्यक्ष मालती देवी रात्रे, उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी की उपस्थिति में मोबाईल वितरण किया गया। वितरण केन्द्र में नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने भी वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया।


जांजगीर के वार्ड नंबर की एक की गोमती बाई कश्यप और भूरी बाई यादव ने नि:शुल्क मोबाईल फोन मिलने पर सरकार की संचार क्रांति योजना की प्रशंसा की। गोमती बाई ने बताया कि वह अपने परिवार व परिचितों के संपर्क में रहेगी, सबका हालचाल जानने को मिल सकेगा। उन्होंने बहुत ही सहजता से बताया कि उसे मोबाईल चलाना नहीं आता, वह अपने कालेज में अध्ययनरत बेटे से मोबाइल चलाना सीखेगी। इसी प्रकार भूरी बाई भी कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत नाती सूरज के साथ मोबाईल लेने आई थी। उसने बताया कि सबसे पहले वह अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों का मोबाईल नंबर सेव करवाएगी, ताकि वह समय पर बात कर सके। भूरी बाई को बताया गया कि इस फोन में इंटरनेट की सुविधा भी है, जिससे समाचार भजन व मनोरंजक कार्यक्रम भी देखा जा सकता है। यह सुनकर उसके चेहरे पर प्रसन्नता छा गई। उसने कहा कि वह बच्चों से इंटरनेट चलाना भी सीखेगी।

यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर : इस इलाके से दर्जन भर गांवों का टूट गया संपर्क

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471