Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर : इस इलाके से दर्जन भर गांवों का टूट गया संपर्क

धमतरी। जिले में बुधवार से झमाझम बारिश हो रही है। अच्छी बारिश होने से किसानो के चहरे खिल गये हैं और किसानों ने राहत की सांस ली है. लेकिन ये बारिश नगरी इलाके के अदंरूनी गांवो के रहवासियों के लिए आफत साबित हो रही है। बीते दो दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश से नगरी सिहावा ईलाके नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते ईलाके के करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। रिसगांव, भैसामुडा, बोडरा और कट्टीगांव साथ ही कुछ और भी गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय का संपर्क टूटा है। नदी नालों में तेज बहाव के चलते लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। वहीं ज्यादा बारिश के चलते सिहावा और बोरई मार्ग में बने पुल में पानी ऊपर आ जाने से ये रास्ता बंद हो गया है।


बता दे की बोरई इलाके के करीब दर्जन भर गांव के लोग इस पुल को तोड ऊपर करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ग्रामीणो की मांग को लेकर संजीदा नहीं है। वहीं नदी उफान पर होने के चलते कट्टीगांव के लोगों को सरकारी राशन नहीं मिल रहा है। कट्टीगांव के ग्रामीणो ने बताया की उनके गांव मे जो राशन दुकान बना है वे काफी जर्जर हो गया है. जिसके चलते राशन उनके गांव से सात किलोमीटर दूर बिरोली गांव के राशन दुकान में रखा जाता है। ऐसे में ग्रामीण और स्कूली बच्चो को भूखा रहना पड़ सकता है।

यहाँ भी देखे : सावन की झड़ी से शहर तरबतर

Back to top button
close