छत्तीसगढ़

महासमुंद : हाथियों ने फिर दो को मार डाला… गुस्साए गांववाले आंदोलन की तैयारी में…

महासमुंद। बांसकुड़ा में हाथियों द्वारा दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है। ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं। आंदोलन की रणनीति बनाने बहुत जल्द बैठक होगी।

हालांकि, अभी बैठक के लिए तिथि तय नहीं की गई है। फसल बचाओ हाथी भगाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि आज मृत ग्रामीणों की अंत्येष्टि के बाद ग्रामीणों से चर्चा कर बैठक की तिथि तय की जाएगी।



बैठक में हाथियों से लगातार हो रही ग्रामीणों की मौत, फसल मुआवजा और जनहानि मुआवजा को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में विगत दिनों बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

इसके लिए विधायक से बात करने की बात ग्रामीणों ने कही है। इधर, विभाग के अफसरों का कहना है कि कल की घटना ग्रामीणों की गलती से हुई, हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने की खबर के बाद भी वे खेत में रखवाली करने गए थे।
WP-GROUP

च्च्एक साथ पहुंचा हाथियों का दल च्च्भोजन की तलाश में घूम रहा हाथियों का दल सोमवार शाम बांसकुड़ा में एक साथ पहुंचा। आमद की खबर नहीं होने से धान की रखवाली कर रहे गोविंद पटेल और बिसौहा गोंड़ को हाथियों ने कुचल कर मार डाला।

ग्रामीणों को घटना की जानकारी रात करीब 9 बजे हुई तब मौके पर वे पहुंचे। घटना स्थल का मंजर देख कर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के भी होश उड़ गए। बताया जाता है दोनों ग्रामीणों का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था।

ग्रामीण अलर्ट रहें
डीएफओ मयंक पांडेय का कहना है कि हाथियों से ग्रामीणों को अलर्ट रहने की जरूरत है। पीडि़त परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। हाथियों का लोकेशन लेकर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

खुलेआम जाम छलका रहे थे ये वरिष्ठ अधिकारी…पुलिस ने पकड़ा तो…कहा-

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471