छत्तीसगढ़

खुलेआम जाम छलका रहे थे ये वरिष्ठ अधिकारी…पुलिस ने पकड़ा तो…कहा-

संयुक्त क्षेत्र के उद्योग भारत अल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड यानी बालको के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बालकोनगर थाना पुलिस ने गत रविवार की रात्रि गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बालकोनगर थाना पुलिस का एक दल गश्त पर निकल हुआ था। इसी दौरान पुलिस बल ने बालको नगर के फारेस्ट बेरियर के समीप दो व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करते देखा।



पुलिस जब वहां पहुची तो एक व्यक्ति वहाँ से फरार हो गया। वही दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जी जी सरदा विश्वनाथ उर्फ जे एस विश्वनाथ पिता टी वी विश्वनाथ उम्र 41 वर्ष बताया। आरोपी ने अपने आप को बालको प्लांट में जनरल मैनेजर होना बताया है।
WP-GROUP

वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम राकेश वर्मा पिता ओम प्रकाश वर्मा उम्र 37 बालको प्लांट में एसोसिएट्स मैनेजर होना बताया। पुलिस ने दोनों को अलग अलग गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 36 च 1 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। इनके पास से देशी शराब की शीशी एवं डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया है। बाद में उक्त दोनों व्यक्तियों को मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : धमतरी से रायपुर आ रहे युवक की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई…मौत

Back to top button
close