छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : धमतरी से रायपुर आ रहे युवक की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई…मौत

धमतरी। धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार कार चालक ने अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके चलते घटनास्थल पर ही कार चालक की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भखारा से रायपुर की ओर आ रहे राइस मिलर अपनी कार क्रमांक सीजी 05 एई 2311 का चालक जितेंद्र अग्रवाल की कार ग्राम कानामुका के पास धुंध के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो जाने की जानकारी मिली है।
यह भी देखें :
पिछले सात साल से लगातार ‘गर्भवती’ हो रही है ये महिला टीचर…वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…