छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन शुरू…दिल्ली से पहुंची पहली फ्लाइट…यात्रियों की पहचान के लिए लगाए जा रहे हैं हाथों पर निशान…

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो माह के बाद विमानों की आवाजाही शुरू हुई। सोमवार को इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंची। इस विमान में कुल 82 यात्री सवार थे।

रायपुर एयरपोर्ट पर आज से यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दिल्ली से पहुंची। पहले यहां कोलकाता से फ्लाइट आने वाली थी, लेकिन बाद में यह कैंसल हो जाने से दिल्ली से यहां पहली फ्लाइट पहुंची।

फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से घरों में ही क्वारंटाईन किया जा रहा है। यात्रियों की पहचान बनी रहे इसीलिए उनके हाथों पर निशान भी बनाए जा रहे हैं, ताकि यदि ऐसे यात्री बाहर निकले तो उनकी तत्काल पहचान हो सके और होम क्वारंटाइन का उल्लंघन भी न हो सके।

विमानतल पर ही यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है। विमानतल पर पहुंचने वाले यात्रियों की बकायदा स्क्रीनिंग की जा रही है और जांच से आश्वस्त होने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा विमान के चालक दल और कू्र मेम्बरों को भी सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट दिया गया है।

यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश तय लंबे लॉकडाउन के बाद आज से हवाई यात्राएं दोबारा शुरू हो गई। केंद्र सरकार ने 25 मई से देश में लगभग एक तिहाई घरेलू उड़ानों को चालू करने की मंजूरी दी है। लेकिन इस बार एयरपोर्ट और फ्लाइट्स के भीतर बिलकुल अलग तरह के नियम तय किया गया है।

विमानतल पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। एंट्री और एग्जिट द्वार पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। विमानतल में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई ताकि विमान में सवार होने अथवा उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइज किया जा सके।

इसके अलावा यात्रियों के मध्य दूरी बनाए रखने के लिए स्टेप मार्किंग भी की गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विमानतलों में अलग से काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विमानतलों पर चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है। वहीं यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से कई निर्देश भी जारी किया गया है। इसके तहत एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा।

एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के ठीक सामने ई-बोर्डिंग पास मशीन रखे होंगे, यहां से बोर्डिंग पास निकालना होगा। एंट्री सिक्योरिटी को आपना आरोग्य सेतु ऐप और बोर्डिंग पास दिखाना होगा। एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

उसके बाद ही तय किया जाएगी कि यात्री आगे जा सकते हैं या नहीं। एयरपोर्ट में खाने पीने की व्यवस्था है, यात्रा के लिए खाना पैक करा सकते हैं। फ्लाइट में प्रवेश से पहले एयरलाइंस भी यात्रियों थर्मल स्कैनिंग कर सकती है। फ्लाइट के भीतर आपको यात्रियों को भोजन नहीं दिया जाएगा। एयरपोर्ट के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Back to top button
close