देश -विदेशस्लाइडर

प्रधानमंत्री मोदी ने दी पुलवामा में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन जवानों को श्रद्धांजलि दी जो आज ही के दिन वर्ष 2019 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।

चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मेदी ने कहा, ”कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता।” दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।

उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने बार-बार साबित किया है कि वे ‘हमारी मातृभूमि की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने पुलवामा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धाजंलि देते हुए रविवार को कहा कि वह इस घटना में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ खड़े हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ”पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उनके देशप्रेम और सर्वोच्च बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। मेरी संवेदनाएं हमले में अपने प्रिय जनों को खोने वाले परिवारों के साथ है।

Back to top button
close