देश -विदेश

एडवेंचर शिविर पचमढ़ी की ऊंची चोटी पर चढ़ा स्काउट दल …

अंजय यादव, कोंडागांव। भारत स्काउट्स और गाईड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित (टी संवर्ग) के विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्काउट्स गाईड्स छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास और आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक भारत स्काउट्स और गाइड्स नेशनल एडवेंचर इन्स्टीट्यूट पंचमढ़ (मप्र) में किया गया।

इस शिविर में बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर जिला के कुल 388 स्काउट्स गाईड्स का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ राज्य के करूणा मसीह राज्य मुख्य आयुक्त गाईड शिविर संचालक के नेतृत्व में शिविर गतिविधियों का क्रियान्वयन किया।

सतपुड़ा एडवेंचर क्लब के डायरेक्टर विनय साहू के मार्गदर्शन एवं सेक्रेटरी आनंद पाण्डे, शिखर पाण्डे, मिस शैली, ललित आदि के देखरेख में भारत स्काउट्स एवं गाईड्स दल छत्तीसगढ़ ने पचमढ़ी के विभिन्न पर्यटक स्थलों का ट्रेकिंग कर प्राकृतिक सौदंर्य का मनमोहक दृश्यों का नजारा देखा।

ट्रेकिंग के दौरान दल के सदस्यों ने प्रतिदिन 12 किलोमीटर से 36 किलोमीटर की दूरी पहाड़ों के बीच पगड़डियों से गुजरतें हुए विभिन्न पर्यटक स्थल पंचमढ़ी की पाड़व गुफा, समुद्र तल से 4200 फीट की ऊँची चोटी चौरगढ़ में स्थित शिव मंदीर, सीता नहानी गुफा, गुप्तेश्वर महादेव, बड़े महादेव विशालकाय गुफा, जटाशंकर मंदिर, अम्बें मां की मंदीर, बेगम पैलेस, बी बाटर फॉल, पचमढ़ी झील, लॉट्सन हील स्टेशन, राजेन्द्रगिरी पर्वत का सूर्यास्त स्थल, चीड़ झाड़ के जंगल, हांडी खो, पर्वतों के संगम स्थल प्रियदर्शनी आदि का दर्शन किया।

सतपुडा एडवेंचर क्लब पचमढ़ी ने कोण्डागावं, नारायणपुर एवं बीजापुर के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं तीनों जिलों से दस-दस छात्रों को नि:शुल्क मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी 750 मीटर जीप लाईन एवं पैराशूटिंग करवाया।

यह भी देखे: नेशनल हाइवे 30 पर चक्का जाम करना अपराध…29वीं वाहिनी पर लगे छेड़ाछाड़ और मारपिट के मामले में आया नया मोड़… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471