नेशनल हाइवे 30 पर चक्का जाम करना अपराध…29वीं वाहिनी पर लगे छेड़ाछाड़ और मारपिट के मामले में आया नया मोड़…

कोंडागांव। 4 दिसंबर की रात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) 29वीं वाहिनी पर लगे कथित छेड़ाछाड़ और फिर नगर के युवको के साथ हुए मारपिट मामले में नया मोड़ आ गया है।
कोंडागांव की सिटी कोतवाली पुलिस अब इस मामले में आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के शिकायत के आधार पर विवाद करने वाले युवक और उसके अन्य साथियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा व सुरक्षा में तैनात संतरी से हाथा पाई करने का मामला पंजीबद्ध करने जा रही है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो, नेशनल हाइवे 30 पर चक्का जाम करना अपराध के श्रेणी में आता है। ऐसे में घटना के दौरान हाइवे जाम करने वालों पर भी नामजद एफआईआर किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार, कोंडागांव के गर्ल्स स्कूल के सामने दो युवतियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ किया गया था। साथ ही इस बात का विरोध करने वाले युवकों व युवती के भाईयों के साथ आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के कैम्प में मारपीट की बात सामने आई थी।
अब सिटी कोतवाली में आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की ओर से शिकायत दी गई है कि, कैम्प में लक्की अरोरा व उनके अन्य दोस्तों ने जबरन घुस कर हंगामा किया है। वहीं पुलिस के अनुसार, जीस स्थान पर जनता ने चक्का जाम किया था वहीं शासकीय सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। चुकि हाइवे जाम करना अजमानती अपराध की श्रेणी में आता है, जाम करने वालों के विरूद्ध नामजद मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है।
यह भी देखे: डाकमत से ही शुरू होगी मतगणना…कर्मियो को मिला प्रशिक्षण