Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

विनय जायसवाल के निवास में चल रही नाराज नेताओं की बैठक….

रायपुर । विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने गुरुवार को विनय जायसवाल के निवास पर एक बैठक आयोजित की। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 15 पूर्व विधायकों की बैठक जारी है। कहा जा रहा है कि बैठक के बाद एआईसीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के लिए ये विधायक समय की मांग करेंगे।

 

इस बैठक में डॉ. विनय जायसवाल के अलावा पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, चंद्रदेव राय, लक्ष्मी ध्रुव, भुनेश्वर बघेल, मोतीलाल देवांगन, गुरुदयाल बंजारे, प्रमोद शर्मा के साथ अन्य पूर्व विधायक मौजूद हैं। ये सभी वे विधायक हैं जिनका इस चुनाव में कांग्रेस ने टिकट काट दिया था।

 

बता दें कि इन विधायकों की संगठन से नाराजगी पहले भी सामने आ चुकी है। इस बैठक के बाद ये विधायक एक राय होकर कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपनी बातें रखने की बात कह रहें हैं। उनका कहना है कि राज्य में जिस प्रकार से कांग्रेस की हार हुई है वे अप्रत्याशित है ऐसे में जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Back to top button
close