खेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

ICC का एक्शन मोड़ ऑन… इन दो खिलाड़ियों पर लगाया 8 साल का प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनको 8 साल का प्रतिबंध लगाया है। यूएई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आमिर हयात और अशफाक अहमद पर सट्टेबाजी जैसे काले काम में शामिल होने का आरोप लगा था। आइसीसी ने दोनों ही खिलाड़ियों को इसमें दोषी पाए जाने के बाद 8 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने की सजा सुनाई है।

यूएई के खिलाड़ी आमिर और अशफाक पर भारतीय सट्टेबाज के साथ मिलकर अपने देश में टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर गुरुवार को आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। आइसीसी ने यूएई) के इन दोनों ही क्रिकेटरों पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए आरोप तय किए थे। इसके बाद पिछले साल सितंबर में ही इन दोनों को तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था।

आइसीसी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने पाकिस्तान में जन्में इप दोनों क्रिकेटरों को 13 सितंबर 2020 को आरोपित किया था और उनकी सजा उसी दिन से लागू होगी। दोनों क्रिकेटरों ने भारतीय सट्टेबाज से लगभग 4083 यूएस डालर (करीब चार लाख रुपये) लिए। क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले फिक्स करने के लिए आइसीसी के आरोप पत्र में इस सट्टेबाज की पहचान मिस्टर वाई के रूप में की गई है। हयात तेज गेंदबाज जबकि अहमद बल्लेबाज हैं।

Back to top button
close