Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
डीए, एचआरए के लिए करना होगा सितंबर तक इंतजार…

रायपुर । राज्य के पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों को 1 अगस्त को मिलने वाले 4 % डीए और 9% एचआर नहीं मिलेगा। इसी तरह से संविदा कर्मियों पंचायत कर्मियों को भी इंतजार करना होगा।
बीते शुक्रवार को अनुपूरक बजट में दोनों को पारित किया लेकिन शनिवार, रविवार होने के कारण आदेश नहीं हो पाया। अगस्त के वेतन के साथ केवल पूर्व में स्वीकृत 5% डीए ही मिलेगा।
प्रशासन ने एक आईपीएस को अनिवार्य सेवानिवृत्ति आदेश के लिए तो शुक्रवार देर रात तक काम किया लेकिन पांच लाख कर्मचारियों के वित्तीय बेनिफिट के लिए तत्परता नहीं दिखाई। बहरहाल सभी विभाग ने डीए, एचआरए शामिल किये जुलाई का बिल जमा कर दिया है।