
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य को जेआरडी टाटा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली में ये अवार्ड 12 अक्टूबर को दिया जाएगा। अवार्ड लेने मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पूनम मुखर्जी ने आमंत्रित किया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 35वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही हाई फोकस लार्ज स्टेट श्रेणी में भी छत्तीसगढ़ शामिल है। अवार्ड में पॉपुलेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 लाख रुपए पुरस्कार में दिया जाएगा।
यह भी देखे – छत्तीसगढ़ विधानसभा : निर्वाचन की प्रशासनिक तैयारियां शुरू, अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय