ट्रेंडिंगवायरल

‘सलमान खान’ को ‘अमिताभ बच्चन’ की रॉल्स रॉयस कार चलाते हुए पुलिस ने पकड़ा… बेहद दिलचस्प है मामला…

एक ऐसी कार पकड़ी गई तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाम पर थी. दरअसल, अमिताभ बच्चन के नाम पर ही नहीं बल्कि ये कार अमिताभ बच्चन की ही थी. और दिलचस्प ये भी है कि जो शख्स इस कार को चला रहा था, उसका नाम सलमान खान (Salman Khan) था. बेंगुलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने जब इस कार को पकड़ा तो वह दंग रह गई. घटना के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को बताया.

दरअसल, कर्नाटक परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान करोड़ों रुपए की कीमत वाली रॉल्स रॉयस कार को रोका तो पता चला कि ये नाम बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के नाम है. पहले पुलिस को फर्जी लगा, लेकिन फिर पता चला कि ये कार वाकई अमिताभ बच्चन ने ही खरीदी थी. दरअसल, कार के वर्तमान मालिक और उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू ने कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से इस कार को 6 करोड़ रुपए में ख़रीदा था. इस कार को 2019 में ख़रीदा था. कार खरीदने के बाद अपने नाम कराने के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया.

मालिक बाबू ने कहा, “मैंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ रुपये का भुगतान करके इस रोल्स-रॉयस को सीधे खरीदा है. मैंने पुराना वाहन खरीदा था, जो कि 2019 में अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम था. उन्होंने कहा, “हमारे पास दो रोल्स-रॉयस कार हैं. दूसरी नई है. मेरे बच्चे रविवार और छुट्टियों के दौरान अमिताभ बच्चन की कार लेते हैं. मेरी बेटी कार में यात्रा कर रही थी, जब इसे जब्त कर लिया गया. परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र होल्कर ने बताया कि उचित दस्तावेज नहीं होने के कारण रॉल्स रॉयस कार को जब्त कर लिया गया है. मालिक ने अमिताभ बच्चन द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि वाहन उन्हें बेचा जा रहा है.

वहीं, इस कार को जब्त करने के दौरान एक और संयोग हुआ. इस कार को जो शख्स चला रहा था, उसका नाम सलमान खान था. सलमान खान नाम का शख्स इस कार को चला रहा था. पहले तो जिसने भी सुना उसने यही समझा कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बारे में बात हो रही है, हालाँकि फिर पता चला कि कार का अमिताभ बच्चन से सम्बन्ध तो है, लेकिन एक्टर सलमान खान से इसका कोई लेना-देना नहीं है.

Back to top button
close