छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विपक्ष दल के विधायक दिखे काले कपड़ों में…कांग्रेस सचिव ने कहा कर रहे है नौटंकी…15 साल की सरकार में बनी है घोटालों की लिस्ट…

रायपुर। बीजेपी ने 15 साल की सरकार में कई मामलों में कालापीला किया। उक्त आरोप राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने लगाई है उन्होंने विधानसभा में काला कपड़े पहनकर वालों को नोटंकी करार दिया हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा काला कपड़ा पहनकर आने की बात को नोटंकी करार दिया है।



उन्होंने कहा कि 15 वर्षो तक सरकार रहते हुए बहुत ही काला पीला किया और आज विधानसभा में काला कपड़े पहन कर आ जाने से उनके काले दाग धुलने वाले नही है। भाजपा राज के काले पीले कारनामो को उजागर करते हुए कहा कि सबसे बड़ा नान घोटाला को अंजाम दिया जो जग जाहिर है।


WP-GROUP

अगर घोटालों की लिस्ट बनाई जाए तो लंबी ही होगी। जिसमें इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला भाजपा सरकार में महिला नागरिक बैंक के घोटाले में 25 हजार 716 खाता धारकों के 54 करोड़ 38 लाख रुपए का गबन किया गया। ठेकों में घोटाला नगरीय प्रशासन विभाग और लोक निर्माण विभाग में चहेतों को ठेके देकर करोड़ो का घोटाला किया वहीं परिवहन विभाग के टोकन के नाम पर हुए करोड़ो के घोटाले भी जग जाहिर हैं।



भाजपा सरकार में तेंदूपत्ते की खरीदी को लेकर हुए घोटाले की भी काफी चर्चा थी। आगे बंजारे कहा की आज विपक्ष दल के विधायक काले कपड़े पहन कर सरकार को सदन में धान खरीदी मुद्दे पर घेरने के लिए रणनीति बनाई है ,और विरोध जताएंगे। भाजपाइयों ने अचानक काला रंग के प्रति प्रेम जागा जो पूरी तरह से नोटंकी है।

यह भी देखें : 

नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारोंं को कितने वोट मिले है…देखे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471