चुनाव 2019छत्तीसगढ़

जानिए छत्तीसगढ़ के इस सबसे छोटे मतदान केंद्र के बारे में…जहां सिर्फ 4 लोग ही करेंगे मतदान…तैयारी हो गई पूरी…

रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कोरिया भोस्कर विलास संदिपान के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कोरिया जिले के अत्यंत दुर्गम स्थल सोनहत विकासखंड के चंदहा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम शेराडांड में स्थापित अस्थायी एवं जिले के सबसे छोटे मतदान केंद्र क्रमांक 143 में मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

यहां केवल 4 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें एक ही परिवार के तीन मतदाता देवराज चेरवा, राम प्रसाद चेरवा, श्रीमती सिंगारो बाई चेरवा एवं वन विभाग में फायर वाचर के रूप में पदस्थ मतदाता महिपाल राम रौतिया शामिल हैं।



उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री भोस्कर विलास संदिपान ने अपने भ्रमण के दौरान इस अत्यंत दुर्गम स्थल शेराडांड पहुंचकर वहां बनने वाले अस्थायी मतदान केंद्र का जायजा लेकर वहां निवासरत चेरवा जाति के परिवार से मुलाकात की।

उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा उन्हें बिजली, पानी, राशन, वृध्दावस्था पेंशन एवं उनके जीविकोपार्जन आदि के बारे में पूछकर शासन से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
WP-GROUP

शेराडांड जैसे दुर्गमतम स्थल में भी शासन द्वारा उन्हें सोलर पैनल के तहत बिजली, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय एवं पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु बोरिंग की भी व्यवस्था की गई है।

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर शेराडांड सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत चंदहा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी उबड़ खाबड़ पगडण्डी रास्ते से होकर जंगल एवं पहाडों के बीच से जाना पडता है।

यह भी देखें : 

मतदान से पहले कांग्रेस ने जारी किया अपना हैंडबिल…हमने कहा सो…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471