छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : ये तो होना ही था… एक ट्रक में सवार थे 53 मजदूर…फिर…

जगदलपुर। शहर मे लॉक डाउन के साथ धारा 144 लागू है। वहीं सोमवार की देर शाम कुम्हारपारा में तैनात जवानों ने एक ट्रक को रोका, जिसमें धान खाली करने गए 53 ग्रामीणों को पकड़ा गया है। 53 ग्रामीणों के एक साथ रहने से धारा 144 का उलंघन के साथ सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन किया गया। जिस पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देर शाम ट्रक समेत मजदूरों को सिटी कोतवाली लाया गया।

डीएसपी यातायात पंकज ठाकुर ने बताया कि ग्राम बुरूंगपाल-कोयपाल से 53 ग्रामीण अलग-अलग गाडिय़ों से बस्तर आईटीआई के पीछे एक यार्ड में धान खाली करने गए हुए थे। जहां से देर शाम सभी को प्रशासन और पुलिस की नजरों से बचाकर ट्रक से लाया जा रहा था, लेकिन कुम्हारपारा चौक में तैनात जवानों की नजर उन पर पड़ गई और ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें ये 53 ग्रामीण मजदूर एक साथ पाए गए।

श्री ठाकुर ने बताया कि ट्रक मालिक के विरूध्द मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मजदूरों को उनके गांव छोडऩे की व्यवस्था की गई। (एजेंसी)

Back to top button
close