Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CG : टमाटर हुआ लाल, बरसात आते ही सब्जियों की कीमत छूने लगी आसमान

बिलासपुर। मानसूनी बारिश जहां किसानों के लिए राहत लेकर आई, वहीं सब्जी उत्पादकों के लिए आफत बन गई। जिले में लगातार हुई भारी बारिश से करीब एक हजार हेक्टेयर में सब्जी की फसल नष्ट हो गई है। टमाटर, भिंडी, लौकी, तोरई और ककड़ी जैसी मौसमी सब्जियां खेतों में सड़ चुकी हैं। मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो गई। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बिलासपुर और आसपास के जिले में बेमौसम बारिश होने से टमाटर ही नहीं, बल्कि सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते स्थानीय फसल बर्बाद हो गई है। अब लोकल सब्जियों की आवक मंडी में कम हो गई है। विक्रेताओं का कहना है कि अब सब्जी महंगी हो जाएगी। सब्जियों के भाव में जोरदार उछाल आया है।चिल्हर बाजारों में जो सब्जियां 15 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, वहीं अब 40 से 80 रुपए प्रति किलो हो गई है। सबसे ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है। चिल्हर में टमाटर 50 से 60 रुपए किलो हो गया है। इन बढ़ती कीमतों की मुख्य वजह भारी बारिश से फसल की खराबी बताई जा रही है।

600 से 650 रुपए प्रति कैरेट

आसमान छू रहे दामों ने थाली का जायका बिगाड़ दिया है। बाजार में सब्जियों की उपलब्धता नाममात्र रह गई है और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।बिलासपुर में अब लोकल टमाटर का आवक कम हो गई है। यहां अब बैंगलोर से टमाटर आ रहा है। स्थानीय बाड़ियों से टमाटर नहीं आने से कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को थोक फल सब्जी मंडी तिफरा में 600 से 650 रुपए प्रति कैरेट न टमाटर चिका है। 10 दिन पहले टमाटर – 250 से 300 रुपए प्रति कैरेट बिका था। कुछ दिनों में ही टमाटर की रेट एकदम लाल हो गया।थोक फल सब्जी मंडी तिफरा महासंघ के सचिव राज सोनकर ने बताया कि लोकल टमाटर का आवक कम होने और बाहर से आने की वजह से इसकी कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है। टमाटर ही नहीं सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। अब आने वाले समय में सभी सब्जियों की कीमत बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि अब स्थानीय किसान जो सब्जी लगाते थे वे धान बो रहे हैं। इससे भी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।

थोक विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर के साथ कई सब्जियां दूसरे प्रदेश कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात से आ रही हैं। स्थानीय बाड़ियों से सब्जियों का आवक बहुत ही कम हो गया है। इस समय ज्यादातर सब्जियां 30 से 60 रुपए किलो थोक में बिक रही हैं। चिल्हर की बात करें तो सभी सब्जियां 40 से 80 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471