छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी के छज्जे पर पड़ा मिला राष्ट्रध्वज, आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता गिरफ्तार

कवर्धा। जिले के दशरंगपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, लेकिन दोपहर बाद राष्ट्र ध्वज आंगनबाड़ी केन्द्र के छज्जे पर पड़ा मिला। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।


उल्लेखनीय है कि विगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के दशरंगपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में ध्वजारोहण किया था, दोपहर बाद राष्ट्रध्वज आंगनबाड़ी के छज्जे पर पड़ा मिला राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान ना रखने और अपमानजनक रूप में पड़े रहने की शिकायत स्थानीय बजरंग दल द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। इस पर अपराध क्रमांक 198 / 18 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र दशरंगपुर में सहायिका सीमा गनवीर और कार्यकर्ता शहनाज बानो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने रवाना हो गई है।

यह भी देखे : 20 सेंकड भी देरी होती तो क्रैश हो जाता राहुल गांधी का विमान! DGCA ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471