देश -विदेशस्लाइडर

20 सेंकड भी देरी होती तो क्रैश हो जाता राहुल गांधी का विमान! DGCA ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट

नई दिल्ली। नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने राहुल गांधी के संबंध में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी है। डीजीसीए ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी बाल-बाल बचे थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अप्रैल को राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने के लिए चार्टर्ड विमान में बैठकर उड़ान भरी थी। राहुल गांधी ने सुपर लग्जरी 10 सीटर दसौल्ट फाल्कन 2000 विमान से दिल्ली से हुबली के लिए उड़ान भरी थी।

इस चार्टर्ड विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर चार्टर्ड विमान लैंडिंग में 20 सेकेंड की भी देरी होती तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीजीसीए की रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है कि राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान क्रैश हो सकता था।

बताया गया है कि तकनीकी खराबी के चलते राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी, जबकि पायलट को विमान को ऑटो मोड पर उड़ा रहा था।

यह भी देखे : VIDEO: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ली कलेक्टर, SP की बैठक, मतदाता जागरुकता अभियान की प्रदर्शनी का किया अवलोकन 

Back to top button
close