व्यापारस्लाइडर

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना… दो हफ्ते में इतना गिर चुका है भाव…

शादियों के सीजन के बीच सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. सोना गुरुवार की शाम 206 रुपये गिरकर 47,601 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 60,789 रुपये किलो थी.

Gold-Silver Price Today: दरअसल, सोने के दामे आज से 4 दिन पहले 29 नवंबर को 48118 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं पिछले दो हफ्ते में सोना 1600 रुपये ज्यादा सस्ता हो चुका है. 18 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट (995 प्योरिटी) सोने का भाव 49,219 रुपये था, जो अब गिरकर 47,601 रुपये पहुंच गया है.

चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
वहीं चांदी का भाव एक दिन में ही 1280 रुपये कम हो चुका है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 1 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 62,069 रुपये थी, जो 2 दिसंबर को गिरकर 60,789 रुपये पर पहुंच गई.

ibjarates.com के मुताबिक गुरुवार की शाम 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47410 रुपये में मिल रहा. वहीं, 916 प्योरिटी वाले (22 कैरेट) गोल्ड के दाम 43603 रुपये हो गए हैं, 750 शुद्धता वाले (18 कैरेट) सोने की कीमत कम होकर 35701 पर पहुंच गई है. 585 शुद्धता वाले (14 कैरेट) सोना 27847 रुपये में मिल रहा.

सोने की शुद्धता मापने का तरीका
अगर 24 कैरेट गोल्ड है तो इसका मतलब यह हुआ है कि इसमें 99.9 फीसदी सोना है. वहीं 23 कैरेट में 95.8 फीसदी सोना होता है. जबकि 22 कैरेट सोने में 91.6 फीसदी सोना होता है. इसी तरह 18 कैरेट गोल्ड में 75 फीसदी सोना होता है.

उदाहरण के तौर पर समझें तो 18 कैरेट गोल्ड में 18 भाग सोने का होता है और अन्य धातुओं के 6 भाग होते हैं. यानी 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोना और अन्य 25 फीसदी अन्य धातुएं जैसे जिंक, तांबा और निकल होते हैं.

गौरतलब है कि अगस्त-2020 में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये था. इस आधार पर सोने की कीमतों में पिछले उच्‍चस्‍तर से 8,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हो चुकी है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471