Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश भर में 24 घंटे में सामने आए 69,239 नए केस… 912 मरीज़ों की जान गई…

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या ने 30 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. हर दिन कोरोना ने नए केस केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के कोरोना ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो हर दिन कोरोना (Corona) के नए केस 70 हजार के करीब पहुंच रहे है.



स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार 239 नए केस सामने आए हैं जबकि 912 लोगों की जान गई है. नए केस सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख 44 हजार 940 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 7 हजार 668 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 56 हजार 706 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 22 लाख 80 हजार 566 लोग रिकवर हो चुके हैं.

मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है. इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है.

Back to top button