Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

साइबर एक्सपर्ट करेंगे ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच…हैदराबाद और बेंगलुरु से आएंगे विशेषज्ञ…इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को खंगालेंगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी में हुए घोटाले की जांच अब हैदराबाद और बेंगलुरु के साइबर एक्सपर्ट करेंगे। साइबर एक्सपटों की चयन के लिए यहां से एक टीम शीघ्र ही हैदराबाद और बेंगलुरु भेजा जाएगा। इसके लिए आईजी एसआरपी कल्लूरी ने एसआईटी में शामिल अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

ज्ञात हो कि 31 जनवरी को ईओडब्ल्यू की टीम ने सिविल लाइंस स्थित चिप्स और पीडब्ल्यू के दफ्तर में छापा मारकर दोनों ही दफ्तरों से फाइल जब्त की थी। फाइलों को जांच के लिए ईओडब्ल्यू मुख्यालय लाया गया था। एसआईटी की टीम ने फाइलों के दस्तावेज को खंगालना शुरू कर दिया है। अफसर इसका अध्ययन करने के साथ ही मिल रही गड़बडिय़ों को लिपिबद्ध करने में जुटे हुए हैं।



कैग की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 17 विभागों के अधिकारियों द्वारा 4601 करोड़ के टेंडर में 74 ऐसे कंप्यूटर का इस्तेमाल निविदा अपलोड करने से निविदा की सारी औपचारिकता भी पूरी की गई थी।

रिपोर्ट में बताया गया था कि 10 से 20 लाख के एक सौ आठ करोड़ रुपए के टेंडर मैनुअली जारी किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक दिन 74 कंप्यूटरों से टेंडर निकाले गए, उसी कंप्यूटरों से टेंडर वापस भरे भी गए। ऐसा 1921 निविदाओं में किया गया था।

यह भी देखें : 

अंतागढ़ टेपकांड: अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत, मंतूराम पवार और डॉ.पुनीत गुप्ता के खिलाफ पूर्व महापौर किरणमई नायक ने थाने में कराई शिकायत दर्ज

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471